न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुलवामा
Updated Tue, 15 Sep 2020 06:42 AM IST
Encounter between security forces and terrorists in pulwama
– फोटो : साकिब नबी
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
ख़बर सुनें
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के पुलवामा के मारवाल इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। कश्मीर जोन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाला हुआ है।
Encounter has started at Marwal area of Pulwama. Police and security forces are on the job. More details awaited: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) September 15, 2020
घाटी में सैन्य वाहनों को उड़ाने की साजिश फिर नाकाम
घाटी में सैन्य वाहनों के काफिले को उड़ाने की साजिश सोमवार को फिर नाकाम हो गई। श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर आतंकियों ने आईईडी प्लांट कर रखी थी। इसे समय रहते ढूंढकर निष्क्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही आतंकियों की साजिश को विफल करने में सफलता मिली।
आतंकियों ने श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन के कूटा मोड़ के करीब एक पुल के पास आईईडी प्लांट कर रखी थी। सुबह रोड ओपनिंग पार्टी ने संदिग्ध वस्तु देखी। इसके बाद इस रास्ते पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। छानबीन करने पर पता चला कि यह आईईडी है। इस पर बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इसे निष्क्रिय किया गया। रोड ओपनिंग पार्टी में शामिल खोजी कुत्तों की मदद से आईईडी को बरामद करने में सफलता हासिल हो सकी। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने कूटा मोड़ का चयन इसलिए किया था क्योंकि यहां वाहनों की रफ्तार कम होगी। इससे वाहनों को निशाना बनाने में आसानी रहेगी।
उत्तरी कश्मीर में लगातार हो रही कोशिशें
उत्तरी कश्मीर में आतंकी लगातार आईईडी के जरिये सुरक्षा बलों के काफिले को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें कर रहे हैं। इससे पहले 11 सितंबर को बारामुला जिले के राफियाबाद इलाके के चतलूरा में चार किलो की आईईडी आतंकियों ने प्लांट की थी। इसे भी निष्क्रिय कर आतंकी साजिश को नाकाम बनाया गया था। पहले भी इस तरह की कोशिशें हो चुकी हैं।