न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 15 Sep 2020 11:15 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
ख़बर सुनें
उद्योग में हर कोई नहीं करता ड्रग्स का सेवन
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि जया जी मेरी बात का समर्थन करेंगी। उद्योग में हर कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करता है लेकिन जो लोग करते हैं वे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योग को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं। जब जया जी और मैं शामिल हुए तो स्थिति ऐसी नहीं थी, लेकिन अब हमें उद्योग की रक्षा करने की आवश्यकता है।’
I expected Jaya ji to support what I said. Not everyone in the industry consumes drugs but those who do are part of a plan to finish the world’s largest film industry. When Jaya ji & I joined, situation was not like this but now we need to protect the industry: BJP MP Ravi Kishan https://t.co/Ds9CDtVygU pic.twitter.com/tOYtN9Sgp9
— ANI (@ANI) September 15, 2020
बॉलीवुड को बदनाम करने की हो रही साजिश
जया बच्चन ने कहा, ‘फिल्म उद्योग रोजाना पांच लाख लोगों को सीधा रोजगार देता है। मनोरंजन उद्योग के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे गटर कहा है। मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी। सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग खराब हैं आप पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है।’
यह भी पढ़ें- लोकसभा में गूंजा बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा, सांसद रवि किशन ने कार्रवाई की मांग की
बच्चन ने आगे कहा, ‘देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है। हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। उद्योग में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं लेकिन उन्हें भी परेशान किया जा रहा है। सरकार को मनोरंजन उद्योग के समर्थन में आना चाहिए। उद्योग हमेशा सरकार की मदद करने को आगे आता रहा है। जब कोई आपदा आती है तो बॉलीवुड के ही लोग पैसा देते हैं। कुछ खराब लोगों की वजह से आप पूरे उद्योग की छवि को खराब नहीं कर सकते हैं।’
रवि किशन पर निशाना साधते हुए सपा सांसद ने कहा, ‘कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया। जो बॉलीवुड उद्योग से ही हैं। ये शर्मनाक है। दुख की बात यह है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं। ये गलत बात है। फिल्म उद्योग को सरकार के समर्थन की जरूरत है।’
क्या कहा था रवि किशन ने
रवि किशन ने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा था कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है और यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है। मेरी मांग है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। चीन और पाकिस्तान की साजिश पर रोक लगाई जाए।