न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Tue, 15 Sep 2020 05:11 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
ख़बर सुनें
Mumbai’s Borivali Court granted bail to all the six accused, on a bail bond of Rs 15,000 each. The Court also said that they will have to appear before the Police whenever they are summoned: Kamlesh Yadav, lawyer of the accused https://t.co/JVAkcQsrKS
— ANI (@ANI) September 15, 2020
इससे पहले भी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन तब उन्हें थाने से ही जमानत मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद मुंबई पुलिस और राज्य सरकार पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद आरोपियों को आज फिर गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें पहले न्यायिक हिरासत मिली, लेकिन बाद में जमानत दे दी गई।
क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना वाले एक कार्टून को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड करना पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को भारी पड़ गया। शिवसैनिकों ने इस कार्टून को उद्धव का अपमान समझा और पूर्व अधिकारी पर शुक्रवार को जानलेवा हमला कर दिया था।
पुलिस को दिए अपने बयान में शर्मा ने बताया है कि कार्टून फॉरवर्ड करने के बाद बीते शुक्रवार को सुबह 10 बजे से पहले मुझे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने मुझसे नाम और घर का पता पूछा। आधे घंटे बाद, खुद को कमलेश कदम बताते हुए एक व्यक्ति ने फोन किया और पूछने लगा कि मैंने कार्टून क्यों पोस्ट किया।
शर्मा ने बयान में बताया कि मैंने कदम से कहा कि मैंने सिर्फ कॉर्टून को एक व्हाट्सएप ग्रुप से दूसरे में फॉरवर्ड किया है। इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब, एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे घर के टेलीफोन नंबर पर फोन किया और कहा कि मैं सोसायटी के गेट पर आऊं, क्योंकि वह मुझसे बात करना चाहता है।
पूर्व नौसेना अधिकारी ने बताया कि जब मैं सोसायटी के गेट पर पहुंचा तो वहां 8-10 लोग खड़े थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने उस कॉर्टून को व्हाट्सएप पर क्यों पोस्ट किया। मैंने उन्हें फिर बताया कि मैंने सिर्फ एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड किया है। लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी और मुझे बुरी तरह पीटने लगे।